गिरडीह, जुलाई 16 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी अंचल क्षेत्र के फतेहपुर-भेलवाघाटी मुख्य रोड से जगसिमर गांव तक जाने के लिए कच्ची सड़क में उभरे हुए गड्ढे में लबालब पानी भर जाने से ग्रामीणों को आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कच्ची सड़क बनवाने की मांग प्रशासनिक अधिकारियों से की है। इस संबंध में गांव के मनोज कुमार यादव, रामजी यादव, सुखदेव राम, उपेंद्र यादव, पिंकू विश्वकर्मा, प्रभु हेंब्रम, गोला मरांडी, गोविंद राम, जॉन मरांडी व बबुआ सोरेन आदि लोगों ने मंगलवार को बताया कि जगसिमर गांव में एक स्वास्थय उपकेन्द्र तथा जन वितरण प्रणाली की तीन दुकान संचालित होती है। जहां रमनीटांड, बरमसिया, हरकुंड, नोनियातरी, डोमाडीह, भेलवाघाटी, डुमरीटोला तदा कारीपहाडी आदि गांवों के लोग व राशन कार्डधारी ग्रामीण प्रतिदिन आवागमन करते हैं। ...