मुंगेर, जून 26 -- मुंगेर, निज संवाददाता । कोतवाली थानान्तर्गत लाल दरवाजा भगवती नगर के ग्रामीणों ने बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंच कर अपराधियों द्वारा दो-दो लाख रंगदारी मांगने और नहीं देने पर मकान को ध्वस्त कर देने की धमकी और जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए आवेदन सौंपा। टिंकू यादव के नेतृत्व में पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों का कहना था कि वे लोग भगवती सिंह के परिवार के सदस्यों से जमीन खरीद कर मकान बनाए हैं। परंतु आपराधिक प्रवृति के मुकेश यादव, ऋषिराज यादव वहां मकान बनाए सभी लोगों से दो दो लाख रुपए की डिमांड करता है। रूपया नहीं देने पर घर को ध्वस्त करने एवं जान मारने की धमकी देता है। थाना में आवेदन के बावजूद अपराधियों के विरूद्ध किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने पर वे लोग न्याय की गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंचे हैं। एसपी की गैर मौजूदगी मे...