रायबरेली, सितम्बर 10 -- महराजगंज,संवाददाता। क्षेत्र के पूरे स्वयंवर सिंह मजरे ज्योना गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीएम गौतम सिंह से मिलकर नहर सफाई के दौरान पटरी पर डाली गई बालू को गांव के ही खनन माफिया के द्वारा एक से डेढ़ हजार रुपए प्रति ट्राली के हिसाब से बेचकर राजस्व को क्षति पहुंचाने की शिकायत की। एसडीएम ने चंदापुर थाने की पुलिस को इसकी जांच कर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। बुधवार को पूरे स्वयंवर सिंह मजरे ज्योना गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीएम गौतम सिंह को दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि गांव के ही बालू खनन माफिया के द्वारा आए दिन नहर से हजार व डेढ़ हजार रुपए प्रति ट्राली कीमत पर बालू खनन कर बेचने का सिलसिला करीब एक माह से लगातार चल रहा है। आरोप है कि मना करने पर मारपीट की धमकी के साथ ही डराया या धमकाया जा रहा है। गांव के रमेश...