हाथरस, अप्रैल 30 -- हाथरस,कार्यालय संवाददाता। तहसील सासनी के ग्राम पंचायत औदुंआ के माज़रा नगला नत्थू में पोखर की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर मंगलवार को ग्राम औदुंआ के ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पर हंगामा करते हुए नारेबाजी की। गांव के लोग एसडीएम सासनी प्रज्ञा यादव से मिले। ग्रामीणों ने वीडीओ सासनी पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि वह न्यायोचित कार्य न कर एक पक्ष का सहयोग कर रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा एसडीएम प्रज्ञा यादव को नक्शा, खतौनी सहित सभी प्रपत्र मौके पर उपलब्ध करा दिए गए, जिसमें नगला नत्थू में पोखर को पाट कर कब्जा किया जा रहा है। एसडीएम ने तुरंत कानूनगों प्रमोद अग्निहोत्री को बुलाकर कर मौका मुआयना कर जाँच का आदेश दिया, उन्होंने वी डी ओ सासनी को भी फ़ोन कर सही वस्तुस्थिति के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने कहा कि मुख्य...