भागलपुर, मई 31 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । प्रखंड क्षेत्र के भतौड़िया पंचायत के बिहारीपुर स्थित निर्माणाधीन फोरलेन के सर्विस रोड से ग्रामीण सड़क को जोड़ने के लिए जनविरोध लगातार जारी है। बीच-बीच में ग्रामीणों के विरोध के बाद काम रोकने की सूचना पर शुक्रवार को ग्रामीणों की मांग पर एनएचएआई के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक की। बैठक में नाथनगर के पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, मुखिया मीठनारायण मंडल के साथ दर्जनों लोगों ने अधिकारियों को साफ तौर पर कहा कि बिना सर्विस रोड से ग्रामीण सड़क को जोड़े इस क्षेत्र का विकास संभव नहीं है। यदि ग्रामीण सड़क से सर्विस रोड को जोड़ दिया जाएगा तो यहां के किसानों को भरपूर लाभ मिलेगा। गांव के बच्चों को भी स्कूल कॉलेज जाने में सुविधा होगी। ग्रामीणों की पूरी बात सुनकर एनएचएआई के अधिकारियों ने अपने उच्...