अररिया, अगस्त 21 -- रसोईया के साथ झगड़ते एचएम व उनकी बेटी का वीडियो वायरल एचएम ने आरोप से किया इंकार, कहा छवि धूमिल करने का प्रयास जोकीहाट, (एस)। प्रखंड के गिरदा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बनमोत्तर के प्रभारी प्रधानाध्यापक बीबी नाहिदा खातुन पर ग्रामीणों ने शैक्षणिक माहौल खराब करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में विद्यालय के पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक सहित डीईओ व बीईओ को आवेदन देकर एचएम को हटा कर नये एचएम को पदस्थापित करने की मांग की है। आवेदन में एचएम पर आरोप लगाया गया उनका घर बगल में रहने की वजह से वे प्राय: अनुपस्थिति रहती है। ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक की बेटी पर एचएम की कुर्सी पर बैठकर धोंस जमाने व आभिलेखों के साथ छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया गया है। इसके साथ ही एचएम व उसकी बेटी द्वारा वहां पर नियुक्त रसोईय...