अल्मोड़ा, मार्च 5 -- कटौजिया, जामड़ी, कोटा, निशनैली गांवों में ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम पर अनियमितता का आरोप लगाया है। बुधवार को ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के ईई को ज्ञापन सौंपा। जल्द समस्याओं का निदान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। वहीं, बुधवार को ईई से मिले ग्रामीणों ने कहा कि गांवों में पिछले कई सालों से ऊर्जा निगम की ओर से अनियमितता बरती जा रही है। गांवों में बिजली की लाइन कच्चे पेड़ों से टच होकर जा रही है। पोल भी जीर्ण जीर्ण बने हुए हैं। इससे बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। बीते दिनों ग्रामीण हरीश चंद्र भट्ट ट्रांसफार्मर के कारण करंट लगने से घायल हो गए हैं। कहा कि गांव में इस तरह की यह तीसरी घटना है, लेकिन फिर भी क्षेत्रीय कर्मचारी इसकी सुध नहीं ले रहे हैं। लाइनमैन व सुपरवाइजर का भी ग्रामीणों से व्यवहार सही नहीं है। ग्...