मैनपुरी, जून 24 -- कस्बा किशनी की ग्रामसभा बसैत के तहत आने वाला गांव वरहा अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रहा है। विकास को लेकर प्रदेश भर में नई-नई योजनाएं बनाई जा रही हैं परंतु गांव में सरकार सफाई तक मुहैया नहीं करवा रही है। प्रधान से जब ग्रामीणों ने विकास कार्यों के लिए गुहार लगाई तो उन्होंने भी लापरवाही दिखाते हुए ध्यान नहीं दिया। इससे परेशान ग्रामीणों ने स्वयं ही औजार उठा लिए और जुट गए साफ-सफाई करने में। ग्रामसभा बसैत के गांव वहरा की हालत किसी से छिपी नहीं है। ये गांव बुनियादी विकास के लिए भी तरस रहा है। गांव की गलियां कच्ची हैं और नालियों में कई महीनों में सफाई नहीं हुई है। सफाई न होने के कारण ग्रामीण संक्रामक रोगों से भी ग्रसित चल रहे हैं। प्रधान से जब साफ-सफाई और विकास कार्यों की ग्रामीणों ने गुहार लगाई तो उन्होंने इस ओर ध्यान न...