औरंगाबाद, जुलाई 10 -- भदूकी कला पंचायत के हुसैन करमा गांव में जदयू ने जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवनारायण साव ने की, जबकि संचालन श्याम सुंदर ने किया। ग्रामीणों ने गाजी करमा से नीमा मोड़ तक कच्ची सड़क, नीमा से हुसैन करमा तक जर्जर सड़क और गांव के खराब चापाकलों की मरम्मत की मांग उठाई। पूर्व विधायक और जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि बारिश के बाद सड़क निर्माण शुरू होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी वर्गों का विकास हो रहा है। उन्होंने सामाजिक सौहार्द बनाए रखने और अल्पसंख्यकों के हित में नौ हजार कब्रिस्तानों की घेराबंदी का जिक्र किया। कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, जदयू जिला कोषाध्यक्ष उदय कुमार सिंह, युवा जदयू अध्यक्ष कौशल चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष कुंदन क...