बिहारशरीफ, फरवरी 12 -- ग्रामीणों ने आर्द्र भूमि संरक्षण को लेकर निकाली प्रभातफेरी फोटो : राजगीर 12: प्रभातफेरी में शामिल ग्रामीण। राजगीर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के बढ़ौना, खरजमा और पटेलनगर के ग्रामीणों ने बुधवार को प्रभातफेरी निकाली तथा आमसभा कर आर्द्र भूमि बचाओ, सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करो, जैसे मुद्दों पर चर्चा की। ग्रामीणों आर्द्र भूमि की रक्षा और मुक्त वन्य प्राणियों के संरक्षण की मांग की। सभा में किसान नेता विनय कुमार सिंह ने कहा कि राजगीर जू-सफारी में विकसित मोबाइल एप 123 के जरिए आर्द्र भूमि को चिह्नित कर संरक्षित करने की जिम्मेदारी वन विभाग को दी गई है। रिसर्च एसोसिएट डॉ. ओसैद आलम ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए जहरीले रसायनों के छिड़काव पर रोक और स्थानीय देसी पौधों को संरक्षित करने का टास्क अधिकारियों को सौंपा गया है। दूसरी ओर सर...