चंदौली, अक्टूबर 13 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। शहाबगंज विकासखंड के सीहर गांव दलित बस्ती के लोगों ने हैंडपंप रीबोर के नाम पर जमकर धांधली का आरोप लगाया और रविवार को ग्रामीणों ने बस्ती के समीप जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की। वही पूरे प्रकरण की जांच की मांग की है। क्षेत्र पंचायत के तहत अगस्त 2025 में सीहर गांव के डीहबाबा के पास हैंडपंप रीबोर का कार्य कराया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि हैंडपंप रीबोर में सरकारी धन की लूट के बावजूद ग्राम रोजगार सेवक ने दलित बस्ती के लोगों से नया हैंडपंप लगाने के नाम पर पांच हजार वसूले। बस्ती के संजय, गोविंद, रामसुंदर और मनोज सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि हैंडपंप लगाने का कार्य करा रहे ग्राम रोजगार सेवक ने अधूरा बोरिंग कराने के बाद हैंडपंप लगवा रहे थे, जबकि कम बोरिंग के कारण गर्मी के दिनों में हैंडपंप को पानी...