धनबाद, अगस्त 26 -- बरोरा, प्रतिनिधि। सीआईएसएफ जवानों द्वारा बरोरा-फुलारीटांड़ पुरानी ग्रामीण सड़क पर आवागमन रोके जाने से नाराज बरोरा बस्ती के ग्रामीणो ने सोमवार के सुबह 9 बजे इस सड़क पर से हो रहे आउटसोर्सिंग कंपनी का कोल ट्रांसपोर्टिंग कार्य रोक दिया। नाराज ग्रामीण उक्त सड़क की मरम्मती कराने की भी मांग बीसीसीएल प्रबंधन से कर रहे थे। ग्रामीणों का नेतृत्व बरोरा मुखिया प्रतिनिधि देवानंद साव कर रहे थे। बंदी के दौरान स्थानीय ग्रामीण प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। लगभग दो घंटे बाद दोपहर 11 बजे बरोरा क्षेत्र के जीएम पियूष किशोर द्वारा ग्रामीणों को फोन पर सड़क मरम्मती कराने एवं आवागमन पर रोक नहीं लगाए जाए जाने के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और ट्रांसपोर्टिंग कार्य शुरू हुआ। ग्रामीणों का आरोप था कि हम ग्रामीण पूर्वजों के जमाने से इस ग्रामीण ...