गढ़वा, नवम्बर 12 -- कर्रा, प्रतिनिधि। जरियागढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात संयुक्त पड़हा समिति और स्थानीय ग्रामीणों ने अवैध बालू कारोबार के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए बक्सपुर लापा सरना टोली के पास छापेमारी कर छह हाईवा पकड़े। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से क्षेत्र में अवैध रूप से बालू निकासी और परिवहन का खेल चल रहा था, जिससे पर्यावरण और गांव के रास्तों पर भारी नुकसान हो रहा था। लगातार शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से लोग नाराज थे। छापेमारी के दौरान हाईवा के चालक ग्रामीणों की भीड़ देखकर वाहन छोड़कर भाग निकले। पकड़े गए वाहनों में हाईवा नंबर जेएच 01 एफडी 2807, जेएच 01 एफआर 0634, जेएच 01 एफडी 0106, जेएच 01 एफके 1260, जेएच 01 एफएम 1402 और जेएच 02 बीक्यू 3032 शामिल हैं। ग्रामीणों ने तुरंत ही इसकी सूचना जरियागढ़ थाना और वन विभाग को द...