गढ़वा, अगस्त 18 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत कैलान गांव के नदियों और नालों से बालू माफियाओं द्वारा लगातार अवैध खनन और परिवहन खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए अवैध खनन और परिवहन पर रोकथाम का साहसिक और ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उसे लेकर ग्रामीणों की एक बैठक संजय यादव की अध्यक्षता में की गई। ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए गांव के नदियों और नालों से किए जा रहे बालू के अवैध खनन और परिवहन पर पूर्णरूपेण पाबंदी लगाने का साहसिक निर्णय निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव के बालू का उपयोग गांव के ही कार्यों में किया जाएगा। अगर कोई बालू का अवैध खनन और परिवहन करते पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह कदम गांव की प्राकृतिक संपदा की रक्षा और माफिया गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से उठाया गया है। ग्राम ...