गिरडीह, सितम्बर 24 -- गावां। गावां- सतगावां पथ पर सोमवार रात कुछ ग्रामीणों ने अवैध गिट्टी लदा 4 ट्रक व 1 हाइवा पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि गावां के रास्ते प्रतिदिन 40-50 ट्रक व हाइवा गावां के रास्ते बिहार अवैध गिट्टी लोड वाहन चलता है। ग्रामीणों ने कहा कि अवैध गिट्टी लोड ट्रक से जब चालान मांगा गया तो वाहन चालक ने कहा कि चालान नहीं है। जिसके बाद ग्रामीणों ने गावां सर्किल इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रोहित कुमार एवं गावां अंचलाधिकारी अविनाश रंजन को सूचना दी। जिसके बाद गावां अंचलाधिकारी ने गावां पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मंगलवार सुबह चालान प्रस्तुत नहीं करने पर सभी अवैध लोड गिट्टी ट्रक व हाइवा के लिए गिरिडीह डीएमओ को पत्राचार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...