धनबाद, मई 21 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। ग्रामीणों ने मंगलवार को अहले सुबह आदिवासी बहूल बालिचिड़का पुल के पास अवैध कोयला लदी पिकअप वैन को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की भूमिका के खिलाफ नारेबाजी की। घटना के दौरान तस्कर, चालक व ग्रामीणों के बीच तकरार भी हुआ। ग्रामीणों का कहना था कि तस्कर जान से मार डालने व झूठे मामले में फंसा देने की धमकी दे रहे थे। तस्कर की धमकी सुनते ही ग्रामीण आक्रामक हो गए। हल्ला हंगामा करने लगे। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कोयला लदी पिकअप वैन को जब्त कर लिया। ग्रामीणों का कहना है कि शाम ढलते ही तस्कर बालिचिड़का, आमटांड़, सुरूंगा कुंभकारटोला, पहाड़ीगोड़ा, जगनकोचा आदि इलाके में अवैध कोयले का भंडारण कर पिकअप वैन के माध्यम से अन्यत्र टपा देते हैं। इससे सामाजिक माहौल भी दूषित हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...