बांका, सितम्बर 21 -- बांका। एक संवाददाता सामाजिक कार्यकर्ता जवाहर कुमार झा ने शनिवार को कझिया पंचायत के ग्राम देशड़ा स्थित मैया स्थान परिसर में ग्रामीणों के साथ आत्मीय संवाद किया। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएँ, सुझाव और अपेक्षाएँ साझा कीं। श्री झा ने कहा कि समर्थन और विश्वास ही बदलाव की सबसे बड़ी ताक़त है। उन्होंने कहा कि बांका बदलाव चाहता है, और बदलाव अब निश्चित है। कहा कि महिलाओं की भागीदारी से ही सशक्त समाज, समृद्ध परिवार और उज्ज्वल भविष्य का निर्माण संभव है। इसी क्रम में उन्होंने ग्राम देशड़ा और ग्राम कुरबा के बजरंगबली स्थान परिसर में आयोजित बैठकों में ग्रामीण महिलाओं से संवाद कर उनके विचार और सुझाव सुने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...