बलिया, जून 24 -- मनियर। स्थानीय नगर पंचायत की ओर से सरवार ककरघट्टी गांव के पास बन रहे कूड़ा घर (अपशिष्ट केन्द्र) का ग्रामीणों ने मंगलवार को विरोध किया तथा इसे अन्यत्र बनाए जाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि घनी आबादी वाले बस्ती के पास कूड़ा घर बनने से इसके दुर्गंध से संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बढ़ जायेगा। साथ ही इसके पास ही दो निजी विद्यालय हैं, जिसमें सैकड़ों की संख्या में बच्चे पठन-पाठन करते हैं। ऐसे में इस जमीन पर खेल मैदान, बारात भवन सहित ग्रामीणों की मूलभूत सुविधा देने वाले कार्य कराये जाने की मांग की। इस मौके पर मुन्ना चौहान, हसमुद्दीन खां, शशिप्रभा देवी, सुशीला देवी, गायत्री देवी, सावित्री देवी, शशांक, चम्पा देवी, अंजू देवी, देवान्ति देवी, सोनी देवी, भोला स्वर्णकार, सुनील सिंह, बिन्दू देवी, सुनीता देवी, रूनी देवी आदि थीं। ...