कोडरमा, सितम्बर 27 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। मरकच्चो के पाण्डेयडीह पंचायत अंतर्गत पंचखेरो नदी पर बन रहे पुल के निर्माण में अनियमितता की शिकायतों के बाद ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह निर्माण रोक दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार मनमाने तरीके से निर्माण कार्य करा रहा है। गिट्टी की गुणवत्ता कम है, सीमेंट की मात्रा घटाई जा रही है और बोरिंग का काम भी कम कराया जा रहा है। कार्य निरीक्षण के लिए आए जेई केवल पांच-दस मिनट रुककर चले जाते हैं। ग्रामीणों में खेवन यादव, काली महतो, रामचंद्र यादव, मनोज पाण्डेय, मथुरा महतो, त्रिपुरारी पाण्डेय, महावीर पाण्डेय, मुरली यादव, परमेश्वर यादव, पवन यादव और मुन्ना यादव शामिल थे। उन्होंने कहा कि वे ठेकेदार की मनमानी के विरुद्ध विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएंगे। सूचना मिलने पर जेई सत्येंद्र कुमार मौके पर पह...