गंगापार, सितम्बर 26 -- लालगोपालगंज, संवाददाता। एक संदिग्ध अधेड़ को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटाई की। पूछताछ करके पुलिस को सौंप दिया। इन दिनों चारों तरफ चोर और चोरी की अफवाहें तेजी से फैल चुकी है। ग्रामीण चोरी को लेकर सतर्क है और रात भर चोरी के भय से जाग रहे हैं। कोई संदिग्ध मिल रहा है तो ग्रामीण उसकी जमकर पिटाई कर दे रहे हैं। ताजा मामला गुरुवार की रात प्रयागराज लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित इब्राहिमपुर मोहल्ले का है। यहां पर एक संदिग्ध को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जमकर धुनाई कर दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर पकड़े गए व्यक्ति को अपने साथ पुलिस चौकी ले आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...