हरिद्वार, अगस्त 8 -- हरिद्वार, संवाददाता। लालढांग क्षेत्र के 32 गांव में अघोषित विद्युत कटौती से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने कांग्रेस ने व पूर्व जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि गुरजीत सिंह लहरी के साथ नगर निगम स्थित विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। गुरजीत सिंह लहरी ने बताया कि लालढांग पंचायत क्षेत्र में छोटे बड़े 32 गांव हैं। अधिकतर गांव अति पिछड़ा और वन क्षेत्र से लगा हुआ है। रात में जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। देर रात विद्युत विभाग 4 घंटे की अघोषित कटौती कर रहा है। बिजली नहीं होने से ग्रामीणों को बहुत परेशानी हो रही है। ग्रामीणों में भारी आक्रोश भी है। विभाग बरसात के मौसम में बिजली की सुचारू व्यवस्था करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...