मऊ, नवम्बर 4 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के मर्यादपुर गांव के ग्रामीणों ने वाचस्पति मिश्र के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने और कई मूलभूत समस्याओं के समाधान की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दिया कि यदि एक माह के भीतर इन मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है तो वे गांव में क्रमिक धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि जल निगम की पानी की टंकी से पूरे ग्रामसभा में नियमित जल आपूर्ति नहीं हो रही है। जिससे लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग किया कि खेल का मैदान, प्राथमिक विद्यालय और अन्य सरकारी भूखंडों से अतिक्रमण हटाया जाए। ग्रामवासियों ने यह भी बताया कि शिव मंदिर के पास स्थित ट्रांसफार्मर से पानी की टंकी तक जाने वाली 11 किलोवाट की लाइन...