शाहजहांपुर, मई 7 -- ददरौल। विकासखंड भावलखेड़ा के चौढेरा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने नदी के किनारे बन रहे निर्माणाधीन हाईवे पर बैठकर अंडर पास बनाए जाने की मांग की है। हरदोई रोड पर इन दोनों रोड विस्तारीकरण के साथ हाईवे निर्माण का कार्य प्रगति पर चल रहा है। आरसीएल कंपनी के द्वारा हाईवे का निर्माण कराया जा रहा है। चौढेरा गांव के समीप से ही हाईवे का निर्माण कराया गया है। जिसके चलते ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दनियापुर गांव के पास बने हाईवे से कार्यदाई संस्था ने कोई भी अंडरपास नहीं बनाया है। जिससे ग्रामीणों को अपने खेतों पर जाने मवेशियों को ले जाने इसके अलावा गांव का अंत्येष्टि स्थल भी रोड के दूसरे छोर पर है।अंत्येष्टि करने के लिए लोगों को काफी असुविधा होती है। अभी हाईवे पर आवागमन सुचारू नहीं हुआ है। आवागमन सुचारू होने पर य...