भागलपुर, सितम्बर 10 -- ग्रामीणों द्वारा देसी शराब के साथ दो तस्करों को पकड़ने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें तस्कर एक बैग में चार-पांच बोतल देसी शराब रखकर किसी को बेचने जा रहा था। तभी कुछ ग्रामीणों ने उसे रोकने की कोशिश की तो वो पहले भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने उससे कड़ाई से पूछताछ करते हुए रोक लिया। जब उसके बैग को खोलकर देखा तो उसमें देसी शराब था। वायरल वीडियो पुरैनी इलाके का बताया जा रहा है। इस वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है। हालांकि ग्रामीणों ने उसे छोड़ दिया। वहीं थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि वायरल वीडियो कहा का है इसकी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...