सिमडेगा, दिसम्बर 8 -- सिमडेगा, अफजल इमाम। ग्रामीणों को स्‍वरोजगार से जोड़ने की दिशा में बीओआई की शाखा आरसेटी परिवार लगातार प्रयासरत है। आरसेटी द्वारा न सिर्फ ग्रामीणों को नि:शुल्‍क में इलेक्ट्रॉनिक्स, सीसीटीवी, कृषि संबंधित, महिला ट्रेलर, टू व्हीलर मैकेनिक, ड्राइ्रवर, आचार, पापड़ आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है। बल्कि प्रशिक्षण के बाद लोगों को स्‍वरोजगार से जुड़ने के लिए भी पहल किया जाता है। वहीं आरसेटी के अधिकारी अब गांवों में भी जाकर लोगों को स्‍वारोजगार से जोड़ने का कार्य कर रहे है। आरसेटी के निदेशक शीत बसंत खलखो ने बताया कि वर्ष 2025 में जनवरी से लेकर नवम्बर माह तक बीस टीम के 575 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया है। मौके पर निदेशक बसंत खलखो ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वारोजगार से जुड़ने की आपार संभावनाएं है। उन्होंने बताया...