गाजीपुर, दिसम्बर 16 -- दुल्लहपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से मंगलवार को धर्मागतपुर में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला ग्रामउद्योग अधिकारी अमिता श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों, खासकर महिलाओं, पुरुष किसानों, अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक, विकलांग, भूतपूर्व सैनिक और पिछड़े कमजोर वर्गों को संबोधित करते हुए अमिता श्रीवास्तव ने बताया कि खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि अपने परंपरागत कौशल को बढ़ावा देकर ग्रामीण युवा अपने गांव में ही मनपसंद उद्योग स्थापित कर सकते हैं। शिविर में प्रधानमंत्री रोजगा...