टिहरी, सितम्बर 12 -- भिलंगना ब्लॉक के बासर और बूढ़ाकेदार पट्टी के ग्रामीण जंगली सूअर और भालू की दहशत बनी हुई है। सूअर और भालू ग्रामीणों की खड़ी फसलों को चौपट कर उनकी मेहनत पर पानी फेर रहे हैं। जिससे ग्रामीणों के सामने रोजी रोटी का संकट बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन जानवरों की दहशत से निजात दिलाने की मांग की। खवाड़ा क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश लाल के नेतृत्व में पूर्व प्रधान मोहन लाल भट्ट समेत अन्य ग्रामीणों ने तहसीलदार के माध्यम से एसडीएम को ज्ञापन भेजा। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि लंबे समय से क्षेत्र के कुंडी,भिगुन,तोली,तिनगड़,मांदरा,लसियालगांव समेत बासर और बूढ़ाकेदार पट्टी के दर्जनों गांव में जंगली सूअर,भालू ग्रामीणों की खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बताया कि गांव से रोजगार से लिए लगातार पलायन हो रहा ...