गुड़गांव, अगस्त 30 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिला प्रशासन की ओर से टीकली गांव में रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां डीसी अजय कुमार न केवल ग्रामीणों की समस्याएं सुनी बल्कि गांव के विकास से जुड़े ग्रामीणों के सुझावों को भी सुना। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को यातायात नियमों के पालन, साइबर फ्रॉड से बचाव तथा नशामुक्त जीवन की आवश्यकता पर संबोधित किया। अपराधों से बचाव के लिए समाज को सजग रहना जरूरी है और किसी भी फ्रॉड की स्थिति में तुरंत 1930 नंबर पर शिकायत करें। इसके अलावा 112 की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीसी अजय कुमार ने कहा कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि सरकार का यह संकल्प है कि प्रशासन जनता के द्वार तक पहुंचे। उसकी समस्याओं को समझे। कुछ समस्याएं ऐसी होती हैं, जिनका स्...