औरैया, नवम्बर 6 -- थाना सहार क्षेत्र के ग्राम जीवा सिरसानी में गुरुवार को मिशन शक्ति 5.0 के तहत साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी रमेश सिंह ने की। इस दौरान ग्रामीणों को साइबर ठगी और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के तरीके विस्तार से बताए गए। थाना प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कि आजकल ऑनलाइन ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिनसे बचाव के लिए जागरूक रहना सबसे जरूरी है। उन्होंने ग्रामीणों को अंजान लिंक पर क्लिक न करने, ओटीपी या बैंक डिटेल साझा न करने, और फर्जी कॉल से सावधान रहने की सलाह दी। साथ ही कहा कि किसी भी तरह की ठगी की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं। कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नंबर (1090, 181,...