विकासनगर, नवम्बर 6 -- राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर गुरुवार को चकराता विकासखंड में सहकारिता विभाग की ओर से ग्राम पंचायत स्तर पर वित्त साक्षरता चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल के मामध्य से ग्रामीणों को सहकारिता विभाग की केंद्रीय और राज्य योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर ग्रामीणों को इन योजनाओं से जुड़ने की अपील की गई। कार्यक्रम के तहत ग्राम सावरा, चकराता बाजार और आर्य समाज मंदिर में विशेष रूप से महिला चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। सहकारिता विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता, सहकारी समितियों की भूमिका, बचत और निवेश के महत्व तथा स्वावलंबन योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सहकारिता के माध्यम से ग्रामीणों को आर्थिक ...