लखनऊ, जून 18 -- बसंतकुंज योजना लखनऊ। प्रमुख संवाददाता दो महीने से परेशान चल रहे बसंतकुंज योजना के 272 आवंटियों को इस महीने के अंत तक राहत मिल जाएगी। एलडीए अवैध कब्जे हटाकर आवंटियों को जमीन देने की तैयारी में लगा है। विवाद न हो उसके लिए किसानों से बात की जा रही है और उनकी मांग के तहत छंदोईया गांव के चारों सड़क बनाई जाएगी, जिससे गांव वालों का आवागमन तो आसान होगा ही और एक तरह से उनकी बाउंड्री भी तय हो जाएगी। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि बसंतकुंज योजना का जो विवाद है वह इस महीने दूर हो जाएगा। किसानों और गांव वालों से बात हुई है। उनकी मांग है कि गांव की जो पुरानी आबादी है उसके लिए एक सड़क बना दी जाए। जिसे एलडीए पूरा करने जा रहा है। गांव के चारों ओर सड़क बना दी जाएगी। गांव के लिए करीब 1400 मीटर लंबाई में सड़क बनाई जाएगी। 26 मई को विरोध ...