धनबाद, अक्टूबर 8 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। जिला परिषद अध्यक्षा शारदा सिंह मंगलवार को बौआकला उत्तर और मोहलीडीह पंचायत पहुंचीं और ग्रामीणों से समस्याओं की जानकारी ली। मोहलीडीह पंचायत के निचितपुर टाउनशीप के पानी, बिजली सहित अन्य समस्याओं की जानकारी जिप सदस्य मो. इसराफिल उर्फ लाला ने दी। जिप अध्यक्षा ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष से पंचायत योजनाओं के लिए राशि आवंटित नहीं हुई है, लेकिन अब हर पंचायत में एचएससी मिनी अस्पताल खोलने की पहल की जा रही है। साथ ही सोलर सिस्टम से पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल की जाएंगी। शारदा सिंह ने कहा कि सुनसान क्षेत्रों में बनी जिला परिषद की दुकानों को बेरोजगार ग्रामीण इच्छानुसार किराए पर लेकर संचालित कर सकते हैं। उन्होंने बौआकला मध्य विद्यालय की टूटी चारदीवारी के पुनर्निर्माण की दिशा में भी पहल का आश्वासन दिया। बता दें क...