विकासनगर, नवम्बर 3 -- राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह के तहत मंडी परिसर में सोमवार को बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न विभाग की ओर से स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। हालांकि पूरे दिन चले शिविर में मात्र पांच शिकायतें ही दर्ज की गई। जिनमें से स्वास्थ विभाग से जुड़ी एएनएम सेंटर सुरेऊ गांव में पिछले तीन वर्षों से बंद पड़ा है। जबकि उपरोली गांव से मनरेगा के जॉब कार्ड से संबंधित और खाद्यान विभाग से संबंधित शिकायत लोगों ने दर्ज कराते हुए बताया राशन कार्ड में पात्र लाभार्थियों के नाम नहीं जुड़ रहे है। क्षेत्र में गुलदार के बढ़ते आंतक से लोग दहशत में हैं, जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने शिविर में मौजूद वन विभाग से अधिकारियों से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की। कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्म...