सिद्धार्थ, दिसम्बर 26 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बेंवा जियाउद्दीन व तुरकौलिया गांव के पंचायत भवन पर गुरुवार को चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें रोजगार सेवकों ने ग्रामीणों को वीबी जी राम जी योजना के बारे में जागरूक करते हुए लाभ पर चर्चा की। सभी को बताया कि योजना मनरेगा का नया स्वरूप है। जिससे भविष्य में जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा। बेंवा जियाउद्दीन में रोजगार सेवक बबलू मिश्र ने ग्रामीणों को बताया कि मनरेगा का जगह लेने वाले विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण (वीबी जी राम जी) नया बिल पास किया गया है। इसका उद्देश्य जहां पहले सौ दिनों के रोजगार की गारंटी देता था वहीं अब 125 दिनों का रोजगार की गारंटी दिया जाना है। इसका मुख्य उद्देश्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के विजन को आसानी से हासिल करना ह...