चम्पावत, नवम्बर 10 -- चम्पावत। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के 30 वर्ष पूर्ण होने पर जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान ग्रामीणों को विधिक साक्षरता की जानकारी दी। चम्पावत के सिमल्टा कांडा गांव में सोमवार को विधिक साक्षरता लगाया। जिला जज अनुज कुमार संगल के निर्देशन में जानकारी दी। सिविल जज विशाल गोयल ने मौलिक अधिकार, महिला सशक्तिकरण, बाल विवाह निषेध, पॉक्सो एक्ट के बारे में बताया। कार्यक्रम में पीएलवी गोपाल पांडेय, राजेंद्र जोशी, ईश्वरी दत्त, पैनल अधिवक्ता राजेंद्र रैंसवाल, शंभू ओझा आदि मौजूद रहे। इधर लोहाघाट के रामलीला मैदान में जागरुकता रैली निकाली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...