उत्तरकाशी, फरवरी 16 -- शनिवार को गोविन्द वन्य जीव विहार एव राष्ट्रीय पार्क के तत्वावधान में ब्लॉक सभागार मोरी में वनाग्नि से वन्य जीवों की सुरक्षा हतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक में उपनिदेशक ने वनाग्नि सुरक्षा हेतु संरपचों, जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय ग्रामीणों को वनों में अग्नि सुरक्षा हेतु जागरूकता के लिये अपील की। साथ ही ग्रामीणों के सुझाव वनों में आग से सुरक्षा हेतु सुझाव लिये गये तथा ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा वनों की अग्नि सुरक्षा हेतु शपथ ग्रहण की गई। बैठक में सहायक वन संरक्षक टौन्स वन प्रभाग पुरोला अरविंद सिंह मौल्फा, तहसीलदार जब्बर सिंह असवाल, रेंज अधिकारी सुपिन गौरव कुमार अग्रवाल, सेवा राम मौर्य, खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...