मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 9 -- मुजफ्फरनगर। ग्रामीणों के लंबे संघर्ष के बाद पीनना में अंडरपास की स्वीकृति की खुशी मिली है।करीब 29 माह से पीनना के ग्रामीण धरनारत हैं। रालोद के नेताओं एवं एनएचएआई के अफसर सप्ताहभर के अंदर मौके पर धरनारत किसानों को धरना समाप्त कराकर निर्माण कार्य में जुटेंगे, जिससे कि आसपास के कई गांवों के ग्रामीणों को अंडरपास का लाभ मिलेगा। इसी के साथ अधूरे पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग 709 एडी का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि केंद्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह की नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद एनएचएआई ने ठेकेदार को पत्र जारी कर के चार मीटर ऊंचाई वाले अंडरपास तथा सर्विस रोड निर्माण की मंजूरी दी है। जिसकी अनुमानित लागत करीब 26 करोड़ रुपये बताई गई है। पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग 709 एडी पर अंडरपास न होने के...