प्रयागराज, अगस्त 16 -- प्रयागराज। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज की उन्नत भारत अभियान सेल ने अपने गोद लिए गए गांवों ककरा, दुबावल, जमुनीपुर और दलापुर में 'हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर ग्रामीणों को राष्ट्रीय एकता और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत ककरा प्राथमिक पाठशाला तथा दलापुर और दुबावल ग्राम पंचायत भवन पर ध्वजारोहण और तिरंगा वितरण किया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया, जिसमें ग्राम प्रधानों, ग्रामीणों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए और उनके संरक्षण की जिम्मेदारी ग्रामीणों ने स्वयं लेने का संकल्प लिया। इस अवसर पर ग्रामीणों को जलवायु परिवर्तन, वनों की कटाई और पर्यावरण संतुलन के...