कोडरमा, सितम्बर 16 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के चोपनाडीह, महुगाई व पुरनानगर पंचायतों में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। शिविर में बीडीओ हुलास महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहे। शिविर के दौरान उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। पेंशन योजना, आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, आयुष्मान भारत कार्ड योजना समेत अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। शिविर में राशन कार्ड, आवास योजना, आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बिरसा सिंचाई कूप सहित कई योजनाओं के लिए सैकड़ों आवेदन प्राप्त हुए। लाभुकों के बीच धोती-साड़ी का वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सौ से अधिक ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई और आवश्यक दवाइयाँ भी वितरित की गईं।

हिंदी ...