रुडकी, जून 14 -- 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में शनिवार को ब्लॉक सभागार में योग दिवस का आयोजन किया गया। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पूर्व प्रधान नरेश धीमान ने कहा कि योग हमारे जीवन का महत्व पूर्ण अंग है। उन्होंने कहा कि हमें योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए ताकि हम स्वस्थ रह सके। चिकित्सा पुनीत कुमार ने सभागार में मौजूद लोगों को योग के प्रति जागरूक किया। और योग के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने खुद को योग के प्रति जागरूक होकर अन्य लोगों को भी जागरूक करने की अपील की। कार्यक्रम में करीब 30 लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...