चाईबासा, नवम्बर 17 -- नोवामुंडी, संवाददाता। नोवामुंडी के कादाजामदा पंचायत के दिऊरीसाई में रविवार को ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के जिला अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया शामिल हुए। बैठक में ग्रामीणों गांव ने कहा वर्षों से गिट्टी खदान टीडीपीएल,सीटीएस,टीएमएम प्रबंधन द्वारा संचालित है। बावजूद ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा नहीं मिल पा रही है। मानसिंह तिरिया ने कहा इससे पहले 2018 को जब प्रत्येक घर को खदान ब्लास्टिंग से नुकसान हो रहा था तो हम लोगों ने गांव के क्षतिग्रस्त मकान मालिकों को मुआवजा दिलाने के लिए संघर्ष किया और मुआवजा भी ग्रामीणों को मिला। अब की बार फिर हम सभी गांव के सभी लोगों को एक होकर क्षतिपूर्ति के लिए मांग करना होगा तथा खदान में खनन होने के बाद हुए गड्ढों को समतल कराने को लेकर 20 नवंबर को बै...