सहरसा, अगस्त 18 -- सलखुआ, एक संवाददाता। सितुआहा पंचायत में लाखों की लागत से निर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुखिया संगीता यादव, आलोक भारती, जयनाथ यादव एवं पूर्व मुखिया बिरलू यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह भवन ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है। कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया संगीता यादव ने कहा कि पंचायत सरकार भवन के बन जाने से अब ग्रामीणों को प्रखंड कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे। एक ही छत के नीचे जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, आरटीपीएस, आवास योजना, राशन कार्ड, अंचल-राजस्व, डाकघर सहित तमाम सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। भवन में पंचायत सचिव, ग्राम कचहरी न्यायालय, मुखिया, कार्यपा...