गोड्डा, अगस्त 1 -- गोड्डा। सदर प्रखंड के नेपुरा पंचायत भवन सभागार में बुधवार को वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक चंदन कुमार चौहान एवं इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक विजय यादव ने की। इस दौरान ग्रामीण उपभोक्ताओं को बैंकों द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, बैंक ऋण, जमा योजनाएं एवं अन्य बैंकिंग सेवाओं की प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया। बैंक अधिकारियों ने बताया कि इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक लोगों को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ना है। इंडियन बैंक, अन्य बैंकों के सहयोग से समय-समय पर ऐसे जागरूकता शिविर आयोजि...