हजारीबाग, जुलाई 11 -- बरही प्रतिनिधि। डीवीसी से विस्थापित और श्रीनगर में पुनर्वासित ग्रामीणों को मालिकाना हक दिलाने के लिए सुनवाई हुई। मालिकाना हक की मांग को लेकर श्रीनगर के ग्रामीण 70 वर्षों से आवाज उठा रहे हैं। गुरुवार को ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने के लिए विधायक मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में हजारीबाग के डीएफओ मौन प्रकाश और डीवीसी की टीम ने गांव का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने बताया कि 70 वर्ष पूर्व उन्हें श्रीनगर गांव में पुनर्वासित किया गया। इतने वर्षों से ये लोग यहां रहकर अपनी आजीविका चला रहे हैं। लेकिन अब तक उन्हें पुनर्वासित जमीन का मालिकाना हक नहीं मिला है। ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद वन विभाग और कोलकाता से आयी डीवीसी की टीम ने गांव का सर्वेक्षण किया और हक दिलाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जि...