बिजनौर, अगस्त 18 -- ग्राम मंडावली सैदू में रविवार को भाकियू टिकैत की सभा हुई। जिसमें ग्रामीणों को भाकियू टिकैत की सदस्यता ग्रहण कराई। सभा मे मुख्य अतिथि भाकियू जिलाध्यक्ष चौधरी सुनील प्रधान ने ग्रामीणों को भाकियू टिकैत की सदस्यता ग्रहण कराई। चौधरी सुनील प्रधान ने कहा कि स्वर्गीय बाबा चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए जो लोग हमारे संगठन की नीतियों मे आस्था रखते हैं और अपने राष्ट्र समाज एवं किसान वर्ग के उत्थान के लिए भारतीय किसान यूनियन में आना चाहते हैं तो उन सभी नये लोगो का संगठन मे स्वागत है लेकिन यदि कोई गलत आदमी केवल अपने निजी स्वार्थ अथवा व्यक्तिगत राजनैतिक लाभ लेने के लिए संगठन की सदस्यता चाहते हैं तो उनके लिए संगठन में कोई स्थान नहीं है। इस अवसर पर भाकियू अ के ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल के ब्लॉक सचिव मोहम्मद श...