कोडरमा, जुलाई 4 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। करमा पंचायत भवन में गुरुवार को वित्तीय समावेशन विशेष अभियान के तहत एकदिवसीय जन-कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन सीएफएल एवं नोडल बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, करमा शाखा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मार्गदर्शन एलडीएम बिमलकांत झा ने किया। शिविर के दौरान ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और मौके पर पंजीकरण भी सुनिश्चित कराया गया। सीएफएल टीम के रत्नेश कुमार एवं सहयोगियों द्वारा ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया, ताकि वे बैंकिंग और बीमा सेवाओं को बेहतर तरीके से समझ सकें और उसका लाभ उठा सकें। इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया के एफएलसी प्रतिनिधि, प...