चतरा, जनवरी 29 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। चतरा विधायक जनार्दन पासवान मंगलवार को हंटरगंज अंचल कार्यालय पहुंचे। इस दौरान अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया और सीओ से मिलकर वर्तमान में भू राजस्व से संबंधित कई बिंदुओं पर जानकारी लिए। विधायक जनार्दन पासवान को ग्रामीणों से शिकायत मिली थी कि अंचल कार्यालय से जुड़े कार्यों का निष्पादन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद विधायक जनार्दन पासवान अंचल कार्यालय पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल किये। विधायक ने बताया कि लोगो को बेवजह किसी भी हाल में कार्यालय का चक्कर काटने को विवश नहीं होने दिया जाएगा। ग्रामीणों की शिकायतों को संज्ञान में लेकर अभिलंब उसका समाधान करने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया। इसके अलावा अंचल कार्यालय से जुड़े कार्यों के निष्पादन से संबंधित कई बिंदुओं पर आवश...