मऊ, अगस्त 25 -- मऊ। घोसी ब्लॉक क्षेत्र का ग्राम पंचायत टड़ियाव अब भी बुनियादी सुविधाओं में काफी पीछे है। गांव की अधिकतर सड़कें जर्जर हैं। कुछ मार्ग तो कच्चे हैं जो बारिश के दिनों में पूरी तरह से कीचड़युक्त होकर चलने लायक भी नहीं रह जाते। जलनिकासी के लिए बनी नालियां जगह-जगह टूट चुकी हैं जिससे मुख्य मार्गों पर जलभराव बना रहता है। स्थिति ये है कि ग्रामीणों को रोज़मर्रा की आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। घोसी ब्लॉक क्षेत्र का ग्राम पंचायत टड़ियाव में नाली, सड़क और स्वच्छ पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं। गांव में लगाए गए इंडिया मार्का हैंडपंप ज्यादातर खराब पड़े हैं। ग्रामीणों ने कई बार ब्लॉक स्तर पर शिकायत की मगर हालात जस के तस हैं। गांव में बना सामुदायिक शौचालय अधिकतर समय बंद रहता है। इससे खासकर महिलाओं और बुजुर्गों क...