प्रयागराज, नवम्बर 21 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी प्रकोष्ठ, आउटरीच गतिविधि प्रकोष्ठ तथा मानवविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को स्नातक, परास्नातक, शोधार्थियों और शिक्षकों के 45 सदस्यीय दल ने कौशाम्बी की म्योहर ग्राम पंचायत में आउटरीच गतिविधियां और जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। छात्र-छात्राओं ने गांव के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के हाथों नीम के पौधे लगवाकर गतिविधि शुरू की। टीम ने स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, जल सुरक्षा, पौधरोपण, स्वरोजगार, कंप्यूटर शिक्षा की अनिवार्यता जैसे मूलभूत प्रश्नों पर तथ्य आधारित जानकारी साझा की तथा स्थानीय संदर्भों को समझते हुए संवाद स्थापित किया। मानव विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. राहुल पटेल ने कहा कि वर्तमान समय में विश्वविद्यालयों की भूमिका केवल ज्ञान प्रदान करने तक सीम...