अंबेडकर नगर, जून 16 -- अम्बेडकरनगर। जीवन ज्योति सेवा संस्थान के तत्वावधान में अकबरपुर ब्लॉक के अधियरवा मुसहर बस्ती में बाल मजदूरी व बाल विवाह के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। ग्रामीणों से आह्वान किया गया कि वे बच्चों को पहले शिक्षित करें। संस्थान सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि लोगों को बाल श्रम व बाल विवाह से बचना होगा। पहले बेटे व बेटियों को बेहतर ढंग से शिक्षित करें। क्योंकि बचपन में बेटियों की शादी कर देने से न सिर्फ वह शिक्षा से वंचित हो जाती हैं वरन उनका भविष्य भी अंधकारमय हो जाता है। उम्र होने के बाद ही उनकी शादी करें। उन्होंने ग्रामीणों को यह भी बताया कि बालश्रम व बाल विवाह को रोकने के लिए क्या कानून है। उन्होंने ग्रामीणों से आहवान किया कि वे बालश्रम व बाल विवाह के प्रति जागरूक रहें। इस दौरान मुसहर समाज के जिलाध्यक्ष राम, वनवासी,...